अन्य

रेलवे ब्रेकिंग,अब टनकपुर तक दौड़ेगी डेमू ट्रेन, बरेली सिटी से काशीपुर तक सातों दिन चलेगी डेमू ट्रेन।

बरेली


रेल यात्री सुविधाओं को देखते हुए रेल प्रशासन ने अब टनकपुर पीलीभीत रेल खंड पर भी डेमू ट्रेन चलाने का फैसला किया है 17 फरवरी से प्रारंभ होने वाली सेवा से लाल कुआं बरेली रेल खंड में भी ट्रेनों के संचालन में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
अब रेलवे रविवार को भी डेमू ट्रेन की सुविधा देने जा रहा है लाल कुआं एवं काशीपुर तक अब हफ्ते में सातों दिन यात्रियों को डेमू ट्रेन का फायदा मिलेगा।
अब रेल यात्रियों को 55361 बरेली सिटी से पीलीभीत।55 373 पीलीभीत से टनकपुर।55 376 टनकपुर से पीलीभीत एवं 55336 पीलीभीत से बरेली ट्रेन का संचालन डेमू से किया जाएगा।
रेलवे के अनुसार टनकपुर तक डेमू ट्रेन संचालन के चलते लाल कुआं बरेली एवं बरेली सिटी कासगंज तथा पीलीभीत इज्जतनगर की ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।

Ad
To Top