लालकुआं
सूरत से लालकुआं को प्रवासी नागरिक को लेकर आ रही सूरत लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन नंबर 09187 अपने निर्धारित समय से 7 मिनट विलंब से सूरत के प्लेटफार्म नंबर 3 से रवाना हो गई है। 1296 प्रवासी यात्रियों को लेकर आ रही 22 कोच की उक्त ट्रेन कल सोमवार को दिन में 1:30 लालकुआं पहुंचेगी ।उत्तराखंड सरकार की पहल के चलते कुमायूं के गुजरात में फसे अप्रवासी नागरिकों को सरकार बराबर लाने का प्रयास कर रही है इसी कड़ी में गुजरात से आज यह तीसरी ट्रेन कुमाऊं मंडल के लालकुआं रेलवे स्टेशन को रवाना हुई।