उत्तराखण्ड

रेलवे न्यूज़–:कुमाऊँ मंडल से रेलवे ने यह ट्रेन की 31 मार्च तक निरस्त,यात्रा पर निकलने से पहले कृपया यह जरूर पढ़ें ।।

बरेली

रेलवे ने अपरिहार्य कारणों के चलते कुमाऊं मंडल से संचालित होने वाली उपरोक्त ट्रेनो को 31 मार्च तक के लिए निरस्त कर दिया गया है

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)हल्द्वानी दंगे के मुख्य आरोपी को हाइकोर्ट ने नहीं दी बेल ।।

तथा गाड़ी संख्या 05074 टनकपुर-सिंगरौली विषेष गाड़ी का 08 मार्च से 31 मार्च, 2021 तक, 05076 टनकपुर-शक्तिनगर विषेष गाड़ी का 09 मार्च से 30 मार्च, 2021 तक, 05073 सिंगरौली-टनकपुर विषेष गाड़ी का 09 मार्च से 01 अप्रैल, 2021 तक तथा 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विषेष गाड़ी का 10 मार्च से 31 मार्च, 2021 तक संचलन निरस्त रहेगा।

Ad Ad
To Top