बड़ी खबर
पूर्वोत्तर रेलवे ने काठगोदाम से लेकर दिल्ली तक एक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है जो 30 मार्च से 1 माह के लिए चलाई जाएगी।
रेलवे के जारी विज्ञप्ति के अनुसार 0 5036 काठगोदाम रेलवे स्टेशन से सुबह 9:05 से रवाना होकर हल्द्वानी में 9:22 लाल कुआं में 9 बज कर 59 मिनट रुद्रपुर में 10:20 बिलासपुर में 10:39 रामपुर 11:15 तथा मुरादाबाद में 12:25 से छूटकर अमरोहा 12:54 पर पहुंचेगी जिसके बाद यह ट्रेन गाजियाबाद में 2:00 बज करके 54 मिनट से चलकर दिल्ली जंक्शन में 3:25 पर पहुंचेगी।
वापसी में उक्त ट्रेन का नंबर परिवर्तित होते हुए 05034 दिल्ली काठगोदाम पूजा स्पेशल ट्रेन 4:30 बजे चलकर 4:44 पर गाजियाबाद 6:20 पर अमरोहा 7:40 पर मुरादाबाद 8:12 पर रामपुर साय 8:37 पर बिलासपुर तथा रात्रि 8:48 पर रुद्रपुर 9:28 पर लाल कुआं तथा 10:06 पर हल्द्वानी से चलकर रात्रि में यह ट्रेन 10:45 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी कुल मिलाकर इस ट्रेन का संचालन उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की तर्ज पर होगा जो रामनगर से भी लिंक एक्सप्रेस रूप में इसके डिब्बे ट्रेन में जुड़ेंगे।

