कोरोना आपदा के चलते इज्जत नगर मंडल की कल बंद रहेंगी सभी रेलगाड़ियां।
बरेली
प्रधानमंत्री, भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 22 मार्च, 2020 को जनता कर्फ्यू के आवाहन को दृृष्टिगत रखते हुए रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है कि इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों के बीच चलने वाली सभी सवारी गाड़ियों का संचलन 22 मार्च, 2020 को निरस्त रहेगा। साथ ही मंडल के विभिन्न स्टेशनों से प्रारम्भ होने वाली मेल/एक्सपे्रस गाड़ियों का भी संचलन 22 मार्च, 2020 को निरस्त रहेगा।
इसके पूर्व तिथियों पर चलने वाली गाड़ियाँ जो कि जनता कर्फ्यू के दौरान अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुँचेंगी, उनकी यात्रा बीच मार्ग में बाधित नहीं की जाएगी।