उत्तरकाशी

रेलवे अपडेट–:कल होगा पूर्णागिरि दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस का शुभारंभ रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल पढ़ें विस्तार से ।

कल होगा दिन में 1:25 पर इस रेल सेवा का शुभारंभ रेल मंत्री पीयूष गोयल नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे इस रेल सेवा का शुभारंभ ।।

बरेली
पूर्वोत्तर रेलवे ने टनकपुर से नई दिल्ली तक जाने वाली 053 25 पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय की घोषणा कर दी है ट्रेन अब 27 फरवरी से नियमित रूप केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार के गृह क्षेत्र आंवला संसदीय क्षेत्र से होते हुए चंदौसी, मुरादाबाद होते हुए दिल्ली जाएगी । समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सांसद अजय टम्टा तथा अजय भट्ट के अलावा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी टनकपुर मेंं उपस्थित रहेंगे।


रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार टनकपुर से 053 25 स्पेशल पूर्णागिरि जनशताब्दी ट्रेन 11:25 सुवह टनकपुर से रवाना होगी, जो 11:40 पर बनबसा 11:57 मिनट पर खटीमा 12:35 पर पीलीभीत 1:00 बज कर 36 मिनट पर इज्जत नगर दोपहर 1:57 पर बरेली सिटी दोपहर 2:20 पर बरेली जंक्शन 3:02 पर लोकसभा सांसद संतोष गंगवार के संसदीय क्षेत्र आंवला एवं 5:38 पर मुरादाबाद से चलकर अमरोहा, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर, सिंभावली हापुड़ पिलखुआ,गाजियाबाद, साहिबाबाद, शाहदरा होते हुए रात्रि 9:10 मिनट पर दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी ।
इसी तरह 053 26 दिल्ली से 6:10 पर छूट कर 10:00 बजे मुरादाबाद तथा 1:22 पर बरेली सिटी से चलकर दोपहर 4:10 पर टनकपुर पहुंचेगी

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) पंतनगर विश्वविद्यालय कि इस छात्रा का बड़ी कंपनी में चयन, मिला बड़ा पैकेज।।

रेल, वाणिज्य एवं उद्योग तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री, भारत सरकार श्री पीयूष गोयल द्वारा वीडियो लिंक के माध्यम से 26 फरवरी, 2021 को 05323 टनकपुर-दिल्ली जं. उद्घाटन विशेष गाड़ी चलाकर किया जायेगा। 27 फरवरी, 2021 से नियमित रूप से 05325/05326 टनकपुर-दिल्ली जं.-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी दैनिक विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का संचलन किया जायेगा।

05323 टनकपुर-दिल्ली जं. उद्घाटन विशेष गाड़ी 26 फरवरी, 2021 को टनकपुर से 13.25 बजे (संभावित समय) प्रस्थान कर बनबसा से 13.40 बजे, खटीमा से 13.55 बजे, पीलीभीत जं. से 14.35 बजे, इज्जतनगर से 15.39 बजे, बरेली सिटी से 15.57 बजे, बरेली जं. 16.20 बजे, बशारतगंज से 16.41 बजे, आॅवला से 17.02 बजे, करेंगी से 17.24 बजे, डबतारा से 17.34 बजे, आसफपुर से 17.48 बजे, चन्दौसी से 18.15 बजे, राजा का सहसपुर से 18.45 बजे, मुरादाबाद से 19.38 बजे, अमरोहा से 20.07 बजे, गजरौला से 20.28 बजे, गढ़मुक्तेश्वर से 20.50 बजे, सिम्भोली से 21.06 बजे, हापुड़ से 21.40 बजे, पिलखुआ से 22.01 बजे, गाजियाबाद से 22.43 बजे, साहिबाबाद से 22.56 बजे, तथा दिल्ली शाहदरा से 23.10 बजे छूटकर दिल्ली जं. 23.35 बजे पहुँचेगी। इस उद्घाटन विशेष गाड़ी का प्रस्थान समय संभावित समय है, जो गाड़ी के उद्घाटन समय पर निर्भर करेंगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस.CM धामी ने की बड़ी घोषणाएं. इन्हें किया सम्मानित ।।

नियमित रूप से 05325 टनकपुर-दिल्ली जं. पूर्णागिरी जनशताब्दी दैनिक विशेष गाड़ी 27 फरवरी, 2021 से प्रतिदिन टनकपुर से 11.25 बजे प्रस्थान कर बनबसा से 11.40 बजे, खटीमा से 11.57 बजे, पीलीभीत जं. से 12.35 बजे, इज्जतनगर से 13.36 बजे, बरेली सिटी से 13.57 बजे, बरेली जं. 14.20 बजे, बशारतगंज से 14.41 बजे, आॅवला से 15.02 बजे, करेंगी से 15.24 बजे, डबतारा से 15.34 बजे, आसफपुर से 15.48 बजे, चन्दौसी से 16.15 बजे, राजा का सहसपुर से 16.45 बजे, मुरादाबाद से 17.38 बजे, अमरोहा से 18.07 बजे, गजरौला से 18.28 बजे, गढ़मुक्तेश्वर से 18.50 बजे, सिम्भोली से 19.06 बजे, हापुड़ से 19.43 बजे, पिलखुआ से 20.01 बजे, गाजियाबाद से 20.43 बजे, साहिबाबाद से 20.56 बजे, तथा दिल्ली शाहदरा से 21.10 बजे छूटकर दिल्ली जं. 21.35 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05326 दिल्ली जं.-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी दैनिक विशेष गाड़ी 27 फरवरी, 2021 से प्रतिदिन दिल्ली जं. से 06.10 बजे प्रस्थान कर दिल्ली शाहदरा से 06.26 बजे, साहिबाबाद से 06.37 बजे, गाजियाबाद से 07.16 बजे, पिलखुआ से 07.44 बजे, हापुड़ से 07.58 बजे, सिम्भोली से 08.22 बजे, गढ़मुक्तेश्वर से 08.34 बजे, गजरौला से 08.55 बजे, अमरोहा से 09.17 बजे, मुरादाबाद से 10.08 बजे, राजा का सहसपुर से 10.35 बजे, चन्दौसी से 11.00 बजे, आसफपुर से 11.20 बजे, डबतारा से 11.38 बजे, करंेगी से 11.48 बजे, आॅवला से 12.11 बजे, बशारतगंज से 12.31 बजे, बरेली जं. 13.10 बजे, बरेली सिटी से 13.22 बजे, इज्जतनगर से 13.39 बजे, पीलीभीत जं. से 14.40 बजे, खटीमा से 15.25 बजे तथा बनबसा से 15.47 बजे छूटकर टनकपुर 16.10 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) स्ट्रीट लाइट हो खराब तो क्यू आर कोड का करें प्रयोग.CM धामी ने किया शुभारंभ ।।

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी चेयरकार के 08, वातानुकूलित चेयरकार के 02 तथा जनरेटर कार के 02 कोचों सहित कुल 12 एल.एच.बी.कोच लगाये जायेंगे।

Ad
To Top