हरिद्वार
बच्ची के साथ रेप व हत्या की घटना के फरार सहअभियुक्त राजीव यादव को उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड पुलिस ने राहत की सांस ली है इस घटना के बाद से हरिद्वार में आरोपी की फरारी पर बवाल मचा हुआ है स्थानीय संगठनों के साथ केंद्रीय मंत्री निशंक से लेकर मंत्री मदन कौशिक भी पीड़ित के घर गए थे।
आपको बताते चले कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर।डीआईजी नीरू गर्ग हरिद्वार में केम्प कर रही थी जबकि डीजीपी ने कल ही स्पष्ट कर दिया था धरती हों या पाताल हम हर हाल में घटना में शामिल आरोपी को ढूंढ निकालेंगे ।
![Ad](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BhatiaCarBazar.jpeg)
![](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2021/09/UttarakhandCityNews_logo_v2.12x.png)