अन्य

राहत भरी खबर–: फॉरेस्ट का फायर बुलेटिन जारी।

हल्द्वानी
उत्तराखंड वन विभाग के लिए यह हफ्ता राहत भरा रहा मौसम के बदले मिजाज एवं वन कर्मचारियों की सतर्कता के चलते उत्तराखंड में कोई भी दवाग्नि की घटना नहीं हुई।
उत्तराखंड वन विभाग के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ पराग मधुकर धकाते ने बताया इस समय पहाड़ों में अधिकांश जगह पर बरसात होने के चलते जंगलों में आग लगने की कोई भी नई घटना नहीं हुई है यह महकमे के लिए एक राहत भरी खबर है।अब तक राज्य में आग लगने की 129 घटनाएं हुई जिसमें कुमायूं में 64 गढ़वाल में49 तथा वाइल्डलाइफ क्षेत्र मैं 16 अग्निकांड हुए जिसमें 160.39 हेक्टर वन क्षेत्र​ आग से प्रभावित हुआ जबकि राज्य में वन क्षेत्र में अग्निकांड के चलते 2 लोगों की अब तक जान गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।


उत्तराखंड फॉरेस्ट फायर बुलेटिन मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में हल्के बादल छाए रहेंगे तथा नैनीताल अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है।

Ad
To Top