उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय मतदाता दिवस -: नव विवाहितों, युवाओं एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा मौका,मताधिकार के लिए आप इस दिन अपना करवा सकते हैं पंजीकरण ।।

नव विवाहितों, युवाओं एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं के

हल्द्वानी

25 जनवरी को पूरे जनपद मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित जायेंगे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 25 जनवरी को प्रातः 11ः30 बजे मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों तथा प्रत्येक मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा शपथ दिलायी जायेगी। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे मतदाता दिवस के अवसर पर निर्दिष्ट स्थानों पर शपथ आयोजन की व्यवस्थाऐं पूर्व में सुनिश्चित करा लें तथा निर्धारित तिथि को उपस्थित रहकर अधिकारियों, कर्मचारियों, मतदताओं व जन सामान्य को शपथ दिलायें। इस कार्यक्रम में मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा तथा कार्यक्रम में सामाजिक दूरी के मानकों के साथ ही सैनिटाईजेशन की भी व्यवस्था की जाये।
श्री बंसल ने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर बूथ लेवल अधिकारी निर्वाचक नामावली का अवलोकन करते हुए अर्ह नागरिकों, नव विवाहितों, युवाओं एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने की कार्यवाही करेंगें । इसके साथ ही जनपद के सभी महाविद्यालयों में पात्र छात्र-छात्राओं के फार्म 6 भी भरवा कर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि वह मतदाता शपथ का मैटर निर्धारित तिथि से पूर्व सभी स्थानों पर उपलब्ध करायें।

Ad Ad
To Top