अल्मोड़ा

(राष्ट्रीय पल्स पोलियोअभियान)- यहां प्रभारी प्रमुख अधीक्षक डॉ सीएस रावत, ने डीएम के पुत्र को पिलाई पल्स पोलियो खुराक, डीएम ने पल्स पोलियो खुराक पिलाकर की इस अभियान की शुरुआत ।

उत्तरकाशी

राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत रविवार को जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ढाई साल के बालक आरव को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान जिलाधिकारी की धर्म पत्नी श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित ने भी बच्चों को पोलियों खुराक पिलाई। डॉ सीएस रावत ने जिलाधिकारी के पुत्र मिवान दीक्षित को पोलियो खुराक पिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  लक्सर गोलीकांड की निष्पक्ष जाँच के लिए SSP हरिद्वार का बड़ा कदम, SIT का गठन

जनपद में आज 340 बूथों पर शून्य से पांच साल तक के 34983 बच्चों को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलाई जाएगी। जबकि पहली व दो फरवरी में छूटे हुए बच्चों को आशा,आंगनवाड़ी व अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के कर्मचारियों के द्वारा घर-घर जाकर पल्स पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलाई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (माघ मेला) लालकुआं से प्रयागराज को चलेगी स्पेशल ट्रेन।।

जिलाधिकारी ने NH, BRO, आलवेदर सड़क तथा अन्य निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों के बच्चों को भी पल्स पोलियो खुराक पिलाने के निर्देश सीएमओ को दिए।
इस दौरान प्रभारी प्रमुख अधीक्षक डॉ सीएस रावत,डॉ बीके विश्वास,आईईसी कोर्डिनेटर अनिल बिष्ट सहित आशा कार्यकत्री उपस्थित थे।

Ad Ad
To Top