पंतनगर
देश को एकता के सूत्र में बांध कर भारत की अखंडता को सुनिश्चित करने वाले लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को पंतनगर हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक डॉ एस के सिंह ने परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ दिलाई।
इस दौरान पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक एसके सिंह ने कहा कि आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में विखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केन्द्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरूष के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। सरदार पटेल की स्मृति में उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर ईमानदारी, सत्यनिष्ठा व टीम भावन के साथ देशहित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विकास को लक्ष्य बनाकर ईमानदारी व टीम भावना के साथ कार्य करने पर जोर दिया।इस दौरान सभी ने देश की एकता व अखण्डता की शपथ भी ली ।




