उत्तराखण्ड

राष्ट्रव्यापी कोविड के सफल वैक्सीनेशन पर सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री का जताया आभार ।

हल्द्वानी/ देहरादून*

नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सांसद व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने आज से राष्ट्रव्यापी कोविड-19 के विरुद्ध टीकाकरण अभियान प्रारंभ होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का आभार जताया.
सांसद श्री भट्ट ने कहा कि यह ऐतिहासिक महाअभियान संपूर्ण देश को कोरोना से बचाने हेतु उठाया गया निर्णायक कदम साबित होगा.
और यह पूरे विश्व के लिए मिसाल के तौर पर जाना जाएगा.
श्री भट्ट ने कहा कि स्वदेश में निर्मित यह दोनों वैक्सीन प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल देते हैं.
कोरोना से हमारी लड़ाई आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की ही रही है.
हमारे देश के वैक्सीन वैज्ञानिक, चिकित्सा तंत्र की प्रक्रिया पूरे विश्व में विश्वसनीय है. और यह विश्वास हम सभी लोगों ने अपने ट्रैक रिकॉर्ड से हासिल किया है.
श्री भट्ट ने यह भी कहा वैक्सीन लगने के बाद भी सुरक्षा उपाय पूरे रखने हैं मास्क ,सैनिटाइजर तथा 2 गज की दूरी का हमें आगे भी ध्यान रखना है.!
सांसद श्री भट्ट ने कहा कि पूरे देश ने इस वैश्विक महामारी का मुकाबला जिस प्रकार किया उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है.
केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों ,सरकारी संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं ने एकजुट होकर बेहतरीन कार्य कैसे किया जा सकता है इसका उदाहरण पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत किया.
श्री भट्ट ने यह भी कहा इस वैक्सीन पर किसी को भी लेशमात्र भी संदेह नहीं होना चाहिए क्योंकि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.
वैज्ञानिक तथा विशेषज्ञ जब इसकी सुरक्षा और प्रभाव को लेकर आश्वस्त हुए तभी इसके इमरजेंसी उपयोग की अनुमति भी दी गई. अतः हम सभी को किसी भी तरह के अफवाहों और दुष्प्रचार के बहकावे में नहीं आना है.!

Ad
To Top
-->