अन्य

(रामलीला मंचन) विधायक ने गणेश पूजा के साथ रामलीला मंचन का किया शुभारंभ, विजय दशमी तक चलेगा भव्य कार्यक्रम ।

किच्छा,
नवयुवक कला केंद्र द्वारा संचालित रामलीला का क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने फीता काटकर व भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना कर भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान श्री शुक्ला ने रामलीला कमेटी के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री शुक्ला ने कहा कि कलयुग में राम नाम ही सबसे बड़ा सहारा है। राम का नाम तो राम से भी बड़ा है, जिस राम नाम को पत्थर पर लिखने से पत्थर भी तर गए, उसी राम नाम के उच्चारण से ही हमारे कर्म कटते हैं। इस मौके पर पंडित नगद शर्मा, डब्बू अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, ओम अग्रवाल, मनोज गुप्ता, राजीव अग्रवाल, रिंकल गुप्ता, दुलीचंद, हरीश, रवीश सक्सेना, निक्की, राजेश कुमार, सन्नी अग्रवाल, कुंदन लाल खुराना, धर्मराज जयसवाल, संजीव खन्ना, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय, महेंद्र पाल, सतीश गुप्ता, राकेश गुप्ता, गोल्डी गोराया, शरण संधू, हरि ओम, पूरन भट, रामचंद्र कोरी समेत सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे।

Ad
To Top
-->