उत्तराखण्ड

बड़ी खबर –::राज्य में धीरे-धीरे असर खो रहा है कोरोना संक्रमण, 222 नए केस मिलने के साथ यहां आंकड़ा 6000 के पार हुआ है, जाने अपने जनपद का हाल

देहरादून,
नोवल कोरोनावायरस कोविड-19 का ग्राफ उत्तराखंड में अब धीरे-धीरे पटरी से नीचे उतरता हुआ दिखाई दे रहा है आज राज्य में 222 नय केस मिलने के साथ यहां आंकड़ा बढ़कर के 62550 हो गया है इस तरह आज राज्य में चार लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है ।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में किसी भी तरीके के कोई भी केस नहीं मिला जबकि बागेश्वर में दो चमोली में पांच तथा चंपावत में 6 एवं देहरादून में 44 हरिद्वार में 37 तथा नैनीताल में 32 के अलावा सबसे अधिक कोरोना संक्रमण से पीड़ित 48 लोग पौड़ी गढ़वाल से मिले हैं इसके अलावा पिथौरागढ़ से दो रुद्रप्रयाग से 12 टिहरी गढ़वाल से 19 तथा उधम सिंह नगर से 8 एवं उत्तरकाशी से 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इस तरह राज्य में अभी तक 62550 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए जबकि आज 178 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए साथ ही अभी तक 3914 मरीज विभिन्न अस्पतालों में अपना कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल) उत्तराखंड में रिवर्स पलायन 44% बढ़ा: मुख्यमंत्री ।।
Ad Ad
To Top