नैनीताल

रक्तदान–: उत्पादन नहीं,रक्तदान कर किया जाता है यह पुण्य काम

हल्द्वानी
शरीर में दौडने वाले खून का किसी भी फैक्ट्री में उत्पादन नहीं हो सकता इसको हम केवल रक्तदान करके ही जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करा सकते हैं यह बात बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने रक्तदान शिविर आयोजन के दौरान कही उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोगों को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
रक्तदान शिविर में भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन पंत ने बताया कि रक्तदान शिविर को लगाने का उद्देश आने वाले समय मे डेंगू और वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी के चलते सारे कुमाऊं का दबाव हल्द्वानी शहर पर रहता है कहीं रक्त की कमी के कारण किसी का जीवन खतरे में न पड़े।इसी कारण से आज रक्तदान शिविर लगाया गया शिविर में51 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया इस दौरान स्वर्गीय बाल किशन देवकी जोशी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सुशीला तिवारी ब्लड बैंक तथा सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय की टीम द्वारा रक्तदान में सहयोग किया गया।

To Top