देहरादून
छठे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने योग के दौरान कहा कि योग तन और मन, कार्य और विचार तथा मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करने का एक माध्यम है तथा योग एक ऐसा कर्म है जिससे लोग आपस में एक दूसरे से जुड़ते हैं।
श्री भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से योग के माध्यम से भारत विश्व पटल पर विश्व गुरु बनने की औरअग्रसर है। उन्होंने सभी से नियमित रूप से योगा करने का भी आह्वान किया।

देहरादून में योग दिवस पर नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने अपने निवास स्थान पर योगा कर सभी को चुस्त-दुरुस्त रहने का संदेश दिया इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जरूरत है सभी को एकजुट होकर योगा करने की जिससे हम वैश्विक बीमारी नोवल कोरोना वायरस पर आसानी से विजय पा सकते हैं उन्होंने सभी से नियमित रूप से व्यायाम करने की भी बात कही।

उधर भाजपा हल्द्वानी नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में तीन स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें योग गुरु धीरज बिलवाल ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए योग कराया। इस दौरान योग गुरु को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।




