कोरोना से लड़ने के लिए अब लोगों ने हाथ बढ़ाने प्रारंभ कर दिए हैं। लखीमपुर जिले के लेखपालों ने करोना जंग जीतने हेतु स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन सीएम कोष मे देने का लिया निर्णय उनके इस निर्णय से अन्य लोग भी प्रेरित हो रहे हैं।
कोरोना की जंग में लेखपाल संघ भी आया आगे
लखीमपुर सदर तहसील से हो रही है पहल,लखीमपुर तहसील के लेखपालों ने करोना जंग जीतने हेतु स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन सीएम कोष मे देने का लिया निर्णय लिया।
कोरोना की जंग में लेखपाल संघ भी आया आगे, एक दिन का वेतन देने का लिया निर्णय। लखीमपुर सदर तहसील से हो रही है पहल, से पूरे जिले की तहसीलो के सभी लेखपालों ने स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन सीएम कोष मे देने का लिया निर्णय
इस बावत सदर तहसील के लेखपाल अमित दीक्षित ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय से वार्ता कर जिलाध्यक्ष ने इस बावत पत्र डीएम साहब को सौप दिया है