रूद्रपुर
रुद्रपुर में चल रहे यूएस कार्निवाल मैं इस समय धूम मची हुई है । स्थानीय लोगों का रुझान एवं जागरूकता के चलते लोगों की सरकारी स्टालो पर भारी भीड़ लगी हुई है।आज चौथे दिन राष्ट्रीय सरस मेले में बाहर से आने वाले लोगो की काफी भीड रही। लोगो द्वारा हैण्डीक्राफ्ट व जैविक खाद्य पदार्थो को खरीदा गया।वही लोगो द्वारा मडुआ,राजमा,घौत, भट्ट आदि की खरीददारी की ।जबकि अनेक लोगो को चौलाई के लड्डू व मडुये के बिस्कुट खूब भाये।
इसके अलावा यूएस कार्निवाल में उद्यान विभाग द्वारा पुष्प् प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही जहां विभिन्न प्रकार की पुष्पो की प्रदर्शनी लगायी गयी है यहां आकर लोग अपने मनपसंद के पुष्पौ के पौधों को खरीद रहे हैं।कुल मिलाकर यूएस कार्निवाल की धूम मची हुई है।