देश

युवा वैज्ञानिक हुए सम्मानित

डा. केसरवानी युवा वैज्ञानिक सहयोगी पुरस्कार से सम्मानित 

पंतनगर

पंतनगर विश्विद्यालय के सस्य विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डा. अमित केसरवानी को ‘कृषि में रोजगार और आय बढ़ाने के लिए तकनीकी दृष्टिकोण’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मलेन में युवा वैज्ञानिक सहयोगी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम 2-4 मार्च को रामा यूनिवर्सिटी, कानपुर, एवं बायोवेद रिसर्च इंस्टिट्यूट, प्रयागराज, के सहयोग से कानपुर में आयोजित हुआ। इस सम्मलेन में डा. केसरवानी द्वारा कृषि शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान और शोध पत्र प्रस्तुति करने पर यह सम्मान बायोवेद रिसर्च इंस्टिट्यूट के निदेषक डा. बी. के. द्विवेदी द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के भूतपूर्व उप महानिदेषक (औद्यानिकी), डा. एच. पी. सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों को देश का सम्मान बताते हुये कहा कि कृषि के बदलते स्वरुप में किसानों के लिए नई तकनीकों का समायोजन बेहद जरुरी है। डा. अमित केसरवानी के इस सम्मान पर विष्वविद्यालय के वैज्ञानिकों एवं विद्यार्थियों ने शुभकामनायें दीं हैं।  
ई.मेल. चित्र सं. 5ः डा. अमित केसरवानी। 

Ad Ad Ad Ad
To Top