बरेली
: उत्तर रेलवे के रायबरेली स्टेशन पर प्री-नॉनइंटरलॉक/इंटरलॉक कार्य एवं गंगागंज-रायबरेली-रूपामऊ स्टेशन का दोहरीकरण कार्य किये जाने के कारण इज्जतनगर मंडल की निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण किया जायेगा :-
- सिंगरौली से 05 से 14 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 05073 सिंगरौली-टनकपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- शक्तिनगर से 05 से 14 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- टनकपुर से 04 से 13 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 05074 टनकपुर-सिंगरौली विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- टनकपुर से 04 से 13 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 05073 टनकपुर-शक्तिनगर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।




