उत्तराखण्ड

यह है कालाढूंगी के होनहार ब्लाक की लिस्ट में विद्या मंदिर के 5 बच्चे।

यह है कालाढूंगी के होनहार
ब्लाक की लिस्ट में विद्या मंदिर के 5 बच्चे।

कालाढूंगी।
उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल रिजल्ट में कालाढूंगी स्थित गोस्वामी विद्या मंदिर स्कूल ने भी उत्कृष्ट प्र्दशन किया है। स्कूल के 5 बच्चों ने विकास खंड कोटाबाग की हाईस्कूल की प्रवीणता सूची में स्थान बनाया है।


प्रियांशु गोस्वामी 92.4 के साथ पहला, पारुल भट्ट ने 10 वां, वीरेंद्र सिंह ने 16 वां, चारु जोशी ने 20 वां तथा गीता मेहरा ने 26 वां स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय प्रधानाचार्य ब्रज किशोर गुप्ता सहित शिक्षक हरीश जोशी, त्रिलोक बण, अंजली बेलवाल आदि ने सभी उत्तीर्ण बच्चों को बधाई दी है। स्कूल का परिणाम 90 प्रतिशत रहा। 37 बच्चों में से 32 ने परीक्षा पास की है। जिसमें 7 ने प्रथम व 14 ने द्वितीय तथा 6 ने तृतीय स्थान पाया। इसी के साथ इंटर मीडिएट में वुडलेन स्कूल कुसुमखेड़ा की छात्रा व चकलुवा की भावना बसेड़ा ने 88.8 प्रतिशत के साथ ब्लाक में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किये चौकी प्रभारीयों के कार्य क्षेत्र में बदलाव. अच्छा काम करने पर दो अपर उप निरीक्षकों को भी चार्ज.देखें आदेश ।।

वही राजकीय इंटर कॉलेज बजूनियाहलदु की बारह की छात्रा कुमारी तृतीय जखवाल ने 469 अंक लाकर प्रदेश में नौवां और नैनीताल जिले में पाँचवा स्थान प्राप्त किया। इस रिजल्ट का श्रेय उन्होंने अपनी मम्मी वह अपने स्कूल के शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा वह आगे जाकर इस शिक्षक बनना चाहती है।

Ad
To Top