उत्तराखण्ड

यह है इमानदारी की मिसाल–:चीता पुलिस कि दोनों महिला कांस्टेबल ने गिरा पर्स महिला को लौटाया, जमकर हो रही है सराहना ।।

देहरादून-:

समाज में इमानदारी से बढ़कर के कुछ और नहीं है नेहरू कॉलोनी थाना चीता 26 में नियुक्त महिला कांस्टेबल सुभाषनी व प्रीति कुवर ने ईमानदारी का जो परिचय दिया उसकी हर जगह सराहना हो रही है।
तो दोनों महिला कांस्टेबल ड्यूटी के दौरान धर्मपुर क्षेत्र में अपना कर्तव्य निभा रही थी तभी उनको एक महिला का पर्स गिरा मिला इसमें ₹7000 वह कुछ आवश्यक दस्तावेज थे जिसके बाद चीता महिला पुलिस ने पर्स में से किसी तरह मोबाइल नम्बर हासिल कर महिला के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उसका पर्स लौटाया। महिला ने दोनों महिला पुलिस जनों की प्रसंसा की जिसके बाद एसपी सिटी श्रीमती श्वेता चौबे ने चीता पुलिस की दोनों महिलाओं को सम्मानित किया । एवं अपने कर्तव्य का सही रूप से निर्वहन करने पर उन्होंने अन्य लोगों से भी इस तरह का परिचय देने की अपील की ।

Ad Ad
To Top