उत्तराखण्ड

(यह हुई ना बात)–: पाकिस्तान से सटे गांव से पकड़ लाई 16 लाख रुपए के गबन आरोपी को उत्तराखंड पुलिस ।।

चम्पावत

– टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में ऑलवेदर रोड का कार्य कर रही शिवालया कन्शट्रक्शन कम्पनी में 16 लाख का गबन करने वाले मैनेजर को पुलिस ने जालन्धर पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है आरोपी युवक के खिलाफ नवम्बर 2020 में कोतवाली मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस के अनुसार चम्पावत टनकपुर ऑलवेदर रोड निर्माण में दिनेश सिंह राणा पुत्र मोहन सिंह, निवासी बसिला,अल्मोड़ा शिवालया कन्सट्रक्शन द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी DSR नाम से एक फर्म है जो कि ऑलवेदर रोड में स्लोब बिछाने का कार्य कर करती है उक्त फर्म में बतौर मैनेजर गौरव शर्मा पुत्र वेद प्रकाश शर्मा, निवासी बागी हॉस्पिटल रोड, निकट आनन्द मैरिज पैलेस फिरोजपुर, सीटी पंजाब जो कि अपनी साइड में डीलिंग व काउन्टिग का कार्य कार्य देखता था । गौरव शर्मा उपरोक्त को उक्त कार्य हेतु लगभग 16 लाख रूपये का भुगतान किया गया था जोकि उक्त धनराशी को लेकर फरार हो गया।
जिस पर कोतवाली चम्पावत में अन्तर्गत धारा 406 भादवि पंजीकृत कर हेमन्त कठैत प्रभारी चौकी चल्थी को विवेचना सुपुर्द की गयी।
जिस पर पुलिस ने सरहदीय जनपदों एवं राज्यों से भी सम्पर्क कर आरोपी की बैक डिटेल, मो0 सर्विलांस व अन्य के माध्यम से अभियुक्त का जिरखपुर, पंजाब क्षेत्र में होना पाया।
जिस पर हेमन्त कठैत, चौकी प्रभारी चल्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को जिरखपुर, पंजाब भेजा गया। जो कि पाकिस्तान बार्डर से मात्र 08 किलोमीटर दूरी पर है। उत्तराखंड पुलिस टीम के जिरखपुर पहुचने की भनक लगने पर वह वहा से भाग निकला पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा करते हुए फिरोजपुर, चण्डीगढ़, अमृतसर, जालन्धर आदि जगहों पर दबिस दी गयी। पुलिस टीम द्वारा 10 दिनों तक लगातार दबिश/चैकिंग के बाद गौरव शर्मा को जालन्धर, पंजाब से गिरफ्तार किया गया। जिसे बुधवार को न्यायालय मैं पेश किया किया गया।

To Top
-->