सुबह 6 बजे से काम में जुट जाते है काशीपुर के मुख्य नगर आयुक्त, मात्र 7 घंटे की ले रहे नींद
काशीपुर। ( सोनू जैन )
भारत के लॉक डाउन में आप और हम बेफिक्र होकर अपने घरों में रह सकें, जरूरत का सामान हमारे घरों तक पहुंच सके, हर जरुरतमंद को भोजन मिले, बाहरी व्यक्ति की कोरोना जांच हो, इन तमाम सहूलियतों के लिए इस समय सभी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि हम और आप घरों में सुरक्षित रह सकें। इन्ही में से एक नगर निगम काशीपुर के आयुक्त व बाजपुर शुगर मिल के महाप्रबंधक प्रकाश चंद्र भी है। जो पूरी जिम्मेदारी से अपने कार्य का निर्वहन कर रहे है। आज निगम कार्यालय में जब हम पहुचें तो देखा आयुक्त महोदय अपने कार्यालय में लोगों की समस्याओं के निस्तारण में जुटे थे। अपने बिजी सेड्युल में काम करते करते श्री आर्य ने हमसे बातचीत शुरू की। हमनें उनको इस तरह कार्य करते देखा तो एक प्रश्न पुछा कि आपकी दिनचर्या क्या है। इस पर आयुक्त आर्य ने बताया कि वह रोजाना सुबह 6 बजे जग जाते है। सात बजे तक नित्य काम से फारिग होकर बाजपुर चीनी मिल से सम्बंधित कार्यो को देखते है। लगभग 9 बजे बाजपुर से निकल कर काशीपुर नगर निगम कार्यालय में पहुंच जाते है। इस दौरान सभी जरूरी कार्यों को निपटाने के साथ ही नगर का भ्रमण करते है। लगभग पांच बजे बाजपुर को रवाना हो जाते है। उसके बाद भी लगभग तीन चार घंटे तक अगले दिन की रुपरेखा बनाने के साथ ही कई अन्य कार्यों को निपटाते है। रात्रि लगभग 11 बजे तक भोजन आदि से निपट कर सोने चले जाते है। और फिर अगली सुबह छह बजे से कार्य में जुट जाना दिनचर्या में शामिल है। श्री आर्य की दिनचर्या वाकई काबिले तारीफ़ है। वर्तमान समय में जिस तरह वह कार्य कर रहे है। वह अन्य के लिए प्रेरणादायक है।इनकी कार्यशैली से क्षेत्र के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी भी प्रेरणा लेकर वायरस संक्रमण से निपटने में अपना सहयोग दे रहे हैं।