अल्मोड़ा

यहां फेसबुक पर इस तरह से करता था दोस्ती, फिर महिलाओं से संबंध बनाने का बनाता था दबाव, एक शिकायत पर पहुंचा सलाखों के पीछे ।।

लड़कियो की फर्जी फेसबुक आई०डी० बनाकर उन्हे ब्लेकमेल करने वाले युवक को हरियाणा से किया गिरफ़्तार

चंपावत
एक युवती को फेसबुक पर युवक के साथ दोस्ती ना करना महंगा पड़ा युवती के द्वारा दोस्ती ना करने पर युवक ने युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर के उसको ब्लैकमेल करना प्रारंभ कर दिया इस घटना से अजीज आई युवती ने थाने मे मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने की कार्रवाई ।
मिली जानकारी के अनुसार रीठासाहिब क्षेत्रान्तर्गत एक युवती ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति दोस्ती नही करने पर फर्जी फेसबुक आई0डी0 बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित करने सम्बन्धी धमकी दे रहा है जिस पर पुलिस ने पिछले माह धारा 504/506/509 भादवि एवं धारा 66 आईटी.एक्ट के मामला दर्ज कर
धीरेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंपावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया ।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटों के साथ रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज संचालित

इस बीच पुलिस ने फेसबुक आई0डी0 बनाकर महिलाओं को ब्लेकमेल करने वाले अभियुक्त की पहचान हेतु फेसबुक को पत्राचार किया गया तथा साइबर सैल चम्पावत द्वारा की गई जॉच में लडकी को ब्लेकमेल करने वाले व्यक्ति की पहचान दीपक सिंह बोहरा पुत्र भूपाल सिंह बोहरा, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम बसौटा, थाना पाटी, जनपद चम्पावत, के रूप में हुई । अभियुक्त उपरोक्त के सम्बन्ध में जानकारी करने पर वर्तमान में हरियाणा में नौकरी करना प्रकाश में आया ।

पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करते हेतु उ0नि0 सोनू सिंह, प्रभारी चौकी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल गुडविल, थाना कैथल, हरियाणा में छापा मारकर दीपक सिंह बोहरा को गिरफ्तार किया ।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) बरसात और हिमपात के साथ कोहरा।

पुलिस की पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह रीठासाहिब व अऩ्य क्षेत्र की लड़कियो/महिलाओं को लड़की की फर्जी फेसबुक आई0डी0 बनाकर उनको फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजता था । रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद अभियुक्त द्वारा फेसबुक एवं व्हटसअप के माध्यम से उनकी फोटो को डाउनलोड कर फोटो एडिट कर सोशल मीडिया मे गलत तरीके वायलर करने की धमकी देकर महिलाओं को उससे सम्बन्ध बनाने हेतु ब्लेकमेल करता था। अभियुक्त द्वारा अबतक लगभग 30-35 महिलाओ/लड़कियो को ब्लेकमेल कर चुका है पुलिस ने गिरफ्तार दीपक का आईटी एक्ट के तहत चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)अवैध खनन में लिप्त कई वाहन पकड़े गए वन विभाग का बड़ा एक्शन ।।

पुलिस टीम धीरेन्द्र कुमार,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पाव, हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक साइबर सैल,
उ0नि0 सोनू सिंह, प्रभारी चौकी बाजार, अब्दूल मलिक, दीपक नेगी,
भुवन पांडे सर्विलांस सैल आदि थे ।

Ad Ad
To Top