उत्तराखण्ड

यहां जिओ सिम एवं मोबाइल तोड़ कर किया विरोध, विरोध करने का अलग तरीका ।।

यहाँ किसानों ने अडानी, अंबानी के खिलाफ किया प्रदर्शन

अंबानी के उत्पाद के बहिष्कार का ऐलान, जियो-सिम व मोबाइल तोड़े

लालकुआं।

किसान संगठनों के राष्ट्रीय आह्वान पर भाकपा (माले) ने मोदी सरकार के अंबानी-अडानी राज के खिलाफ प्रदर्शन कर अंबानी के उत्पादों का बहिष्कार कर जिओ फोन व सिम कार्ड तोड़ डाले माले के राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने कहते हैं कि मोदी सरकार किसानों के हित में नहीं है तथा कॉरपोरेट के फायदे के लिए काम कर रही हैं। इसलिए किसान आंदोलन का अंबानी-अडानी के उत्पादों के बहिष्कार का फैसला सही समय पर लिया गया सही फैसला है।
उन्होंने कहा कि किसानों के सवाल पर मोदी सरकार के हठ और कंपनी राज के खिलाफ 27 दिसंबर को बुद्धपार्क हल्द्वानी में किसानों का महाधरना आयोजित किया जायेगा।

Ad Ad
To Top