देहरादून

मौसम ब्रेकिंग–: किस जनपद में होगी भारी बारिश.पढ़ें विस्तार से……

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में सोमवार को भारी बारिश होने का अनुमान
हल्द्वानी/देहरादून।

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में सोमवार को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून ने रविवार को बताया कि पर्वतीय राज्य की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों नैनीताल,बागेश्वर,पिथौरागढ़ तथा पौड़ी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोघौगिक विश्वविघालय, पंतनगर स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र के अनुसार रवि वार को नैनीताल तथा उधमसिंह नगर जिलों में क्रमश: 35.0 मिमि और 25.0 मिमि बारिश दर्ज की गयी।
रविवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री, पंतनगर में 32.0 और 25.7, मुक्तेश्वर में 21.4 और 15.0 तथा नई टिहरी में अधिकतम तापमान 24.6 और न्यूनतम तापमान 15.6डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Ad
To Top