अन्य

मौसम ब्रेकिंग–: आज का यह रहेगा मौसम पूर्वानुमान, किन- किन जगह में बरसेंगे मेघा।

नैनीताल

आज राज्य में हुई झमाझम बरसात के बीच लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है जिसके चलते पहाड़ों में नदी नाले उफान पर रहे।तथा नैनीताल जनपद में 2 ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें ब्लॉक रही जिन्हें देर शाम तक खोल दिया गया
मौसम विज्ञान केन्द्र,देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं मंडल के नैनीताल, अल्मोड़ा,पिथौरगढ़ तथा बागेश्वर में शुक्रवार को औसत बारिश होने की संभावना है। नैनीताल जिले में गुरुवार को नैनीताल स्नोव्यू में सर्वाधिक 9.6 मिमि बारिश हुई, जबकि बेतालघाट में 8.0मिमि,कोश्याकुटौली में 7.0 मिमि,हल्द्वानी-काठगोदाम में 5.0 मिमि,मुक्तेश्वर में 8.0 मिमि,रामनगर व कालाढुंगी में 1.0 मिमि तथा धारी में 0.00 मिमि बरसात रिकॉर्ड की गई है।
जिला आपदा परिचालन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिले में बहने वाली नदियों का डिस्चार्ज निम्न रहा।इनमें गौला-358 क्यूसेक,कोसी में 110 क्यूसेक तथा नंधौर में 115 क्यूसेक डिस्चार्ज रहा।इसके अलावा नैनीताल जिले में बाधित हुए दो मोटर मार्ग हैड़ाखान मोटर मार्ग तथा रुसी बाईपास मोटर मार्ग दुरुस्त किया जा चुका है।देहरादून में अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री, पंतनगर में 33.9 और 26.9 मुक्तेश्वर में 23.4 और 15.3 तथा नई टिहरी में अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Ad
To Top