उत्तराखंड के इन जिलों में है बारिश के आसार मौसम विभाग ने इन जनपदों के लिए जारी की यलो चेतावनी।
देहरादून।
उत्तराखंड के कुछ जिलों में 15 तारीख बुधवार को कहीं-कहीं हल्की और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के अनुसार पर्वतीय राज्य की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में कल से कहीं-कहीं हल्की और कहीं-कहीं गरज व बौछार के साथ भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने आज 10:00 बजे जारी किए मौसम बुलेटिन में कहा कि कल बुधवार 15 जुलाई को कुमाऊं मंडल के नैनीताल, पिथौरागढ़,चंपावत, जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा 16 तारीख गुरुवार को पिथौरागढ़ बागेश्वर नैनीताल देहरादून तथा पौड़ी जनपदों में भारी बारिश के साथ कहीं कहीं आकाशी बिजली गिरने की भी संभावना हो सकती है जबकि 17 तारीख शुक्रवार को देहरादून पौड़ी टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात के साथ आकाशी बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में कहीं-कहीं आकाशी बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आंशिक रूप से लेकर आम तौर पर बादल छाए रहेंगे गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।
District – Nainital
Date – 14-07-2020 Time- 8:00am
Discharge of River/Barrages in cusec)
Gaula
Warning level – 10000
Danger level – 60000
Current Discharge -830
Kosi
Warning level – 10000
Danger level – 76900
Current Discharge – 1206
Nandhaur
Warning level – 10000
Danger level – 35075
Current Discharge – 180
With Regards DDMA/DEOC
Nainital
।