उत्तराखण्ड

मौसम ब्रेकिंग–: इसका मतलब विदाई की ओर अग्रसर हो रहा है मानसून, जाने आज के मौसम का हाल ।

देहरादून ।
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है ।
मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून ने रविवार​ को अपने नियमित मौसम बुलेटिन मे शाम को बताया कि पर्वतीय राज्य की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के सभी 13 जिलों मैं मौसम शुष्क रहेगा सोमवार को सूर्य उदय 6:10 पर हुआ जबकि सूर्य अस्त का समय 18:7 शाम एवं चंद्र उदय 16:33 एवं अस्त का समय 2:40 है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में पूरी तरह से मौसम शुष्क रहेगा तथा कुछ जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे राज्य का अधिकतम तापमान 3२ डिग्री से 21 डिग्री रह सकता है।
वहीं रविवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 33.7और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री, पंतनगर में 35,6और 23,4 मुक्तेश्वर में 23,8और 12,7तथा नई टिहरी में अधिकतम तापमान 25.2और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Ad Ad
To Top