कुमाऊं के इस जिले में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट।
देहरादून।
उत्तराखंड के इन 6 जिलों में बुधवार को कहीं-कहीं
भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट रहने की हिदायत दी है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून ने मंगलवार को अपने नियमित मौसम बुलेटिन मे शाम को बताया कि राज्य के अधिकांश जनपदों में बारिश होगी।
तथा कुमाऊं के एक जिला तथा गढ़वाल मंडल के पांच जनपदों मे भारी से बहुत भारी बारिश की लाल चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि वर्षा के बीच कही कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश के चंपावत जनपद के अलावा गढ़वाल के पौड़ी, देहरादून,हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, चमोली,जनपद में बुधवार को तेज दौर के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने संभावना की बनी हुई है।तथा आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पिथौरागढ़,बागेश्वर,नैनीताल एवं उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की भी संभावना है।
बुधवार को राज्य के सभी जनपदों में बादल छाए रहेंगे तथा कहीं-कहीं वर्षा गरज के साथ बारिश होने की संभावना है तथा राज्य का अधिकतम तापमान 31 डिग्री से 23 डिग्री रह सकता है।
वहीं मंगलवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 31,4. और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री, पंतनगर में 31.और 25,1 मुक्तेश्वर में 22.और 15.9 तथा नई टिहरी में अधिकतम तापमान 25.और न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।