उत्तराखण्ड

मौसम ब्रेकिंग–: इन जनपदों में कहीं हल्की और कहीं हो सकती है भारी बारिश, खबर विस्तार से……….

उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश के आसार

हल्द्वानी/देहरादून।उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में बृहस्पतिवार को कहीं-कहीं हल्की और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून ने बुधवार को बताया कि पर्वतीय राज्य की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के सभी 13 जिलों में कल कहीं-कहीं हल्की और कहीं-कहीं गरज व बौछार के साथ मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने कल के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश में कुमाऊं मंडल के नैनीताल तथा गढ़वाल मंडल में देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।
वहीं बुधवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री, पंतनगर में 31.5 और 24.4, मुक्तेश्वर में 19.6 और 14.3 तथा नई टिहरी में अधिकतम तापमान 26.2 और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बागेश्वर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय के अनुसार जिले में कपकोट विकासखंड के 190 गांवों में आज विघुत आपूर्ति बाधित हो गई है और विघुत विभाग द्वारा रात तक आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।

Ad Ad
To Top