उत्तराखण्ड

मौसम ब्रेकिंग–: आज मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, इस जनपद में हो सकती है भारी बरसात,आकाशीय बिजली गिरने ओलावृष्टि की भी संभावना।

मौसम विभाग ने आज फिर जारी किया अलर्ट, इस जनपद में जारी किया येलो अलर्ट, कहीं कहीं ओलावृष्टि एवं गिर सकती है आकाशीय​ बिजली ।

देहरादून ।

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र अनेक स्थानों एवं देहरादून हरिद्वार पौड़ी टिहरी एवं चमोली जनपद के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम गर्जन के साथ बौछार पड़ने की संभावना जताई है जबकि उत्तरकाशी एवं रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ होने की संभावना व्यक्त करते हुए अन्य जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने को कहा है

यह भी पढ़ें 👉  गजब(उत्तराखंड) ऑनलाइन दिखे 20 इंजेक्शन. मौके पर मिले छह, जिसमें पांच एक्सपायर. अब डीएम ने की यह कार्रवाई।।

मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून ने बुधवार को अपने नियमित मौसम बुलेटिन मे शाम को येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में भारी बारिश तथा पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं एवं चंपावत में वर्षा होने की संभावना है इसके अलावा उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में ओलावृष्टि पढ़ने के साथ उत्तराखंड में कहीं कहीं बिजली गिरने की संभावना भी बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल ) 364 चालकों पर कार्यवाही, 18 वाहन सीज, 67 DL निरस्तीकरण ll

मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बौछार पड़ने की संभावना है । गुरूवार को सूर्य उदय 6. 0 बजे पर एवं अस्त 18:12 वही चंद्र उदय एवं अस्त 13.27 और अस्त23:46 पर होगा।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के सभी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है गुरूवार​ को राज्य का अधिकतम तापमान 31 डिग्री से 22, डिग्री रह सकता है।
वहीं बुधवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 30.5और न्यूनतम तापमान 22,4डिग्री, पंतनगर में 33,1 और 22 मुक्तेश्वर में 21,9 और 15 तथा नई टिहरी में अधिकतम तापमान 24और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Ad
To Top