देहरादून-: 2 दिन के बाद मौसम विभाग ने एक बार फिर 5 दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दी है 21 अगस्त तक का जारी मौसम विभाग के जनपद स्तरीय पूर्वानुमान में उन्होंने सतर्कता बरतने की अपील की।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 18 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तेज बौछार होने की संभावना जताई है जबकि 19 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर,पौड़ी चमोली एवं देहरादून जनपदों में कई कई तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है वहीं पर्वतीय क्षेत्र में कही कही आकाशीय बिजली चमकने तथा गर्जन होने की भी संभावना है साथ ही 20 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है इसके अलावा आकाशी बिजली चमकने के साथ गर्जन भी हो सकती है इसके अलावा 21 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ साथ भारी बारिश तथा गर्जन के साथ अकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई है।




