Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में बरसात न होने से किसानों के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही है जिससे गेहूं की फसल को अतिरिक्त पानी देना पड़ रहा है जबकि पर्वतीय क्षेत्र में गर्मियों के सीजन में आने वाले फलों के लिए भी संकट छाता हुआ दिख रहा है इन सब के बीच मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक मौसम परिवर्तन की संभावना जताई है जबकि आने वाले कुछ दिन शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है।
मैदानी इलाकों में कोहरा पर्वतीय क्षेत्रों में पाला गिरने का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आज हरिद्वार, उधम सिंह नगर के साथ ही नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने और पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कहीं कहीं शीत दिवस की स्थिति भी बनी रहेगी। आगामी 17 जनवरी को मौसम में बदलाव आने के आसार हैं।




