अन्य

मोबाइल के लिए, लिया मोबाइल एप का सहारा

हल्द्वानी


जनपद में खोए एवं चोरी किए गए मोबाइल पर साइबर सेल पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही मैं 123 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल उपलब्ध कराए गए साथ ही पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।
अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने घटना के खुलासे के बाद पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने जब से मोबाइल एप्प सैल को प्रभावी किया गया है।तब से इसके आशातीत परिणाम सामने आए हैं उक्त सेल द्वारा मोबाइल एप्प नैनीताल के नेतृत्व में प्राप्त शिकायतों के आधार पर मोबाइल एप्प, पुलिस टीम ने उत्तराखंड के अतिरिक्त अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, केरल व पश्चिम बंगाल के विभिन्न जनपदों से कुल 123 विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 16,46100/ रूपये को रिकवर कर शिकायतकर्ताओं के सुपुर्द किये गये ।
जनपद नैनीताल मोबाइल एप टीम द्वारा मोबाइल एप्प द्वारा पूर्व में कुल1093 मोबाइल रिकवर किये गये थे। तथा कुल मिलाकर अब तक उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप्प टीम नैनीताल द्वारा 1216 मोबाइल को रिकवर किया गया है।

मोबाइल कम्पनी
मोबाइलों की संख्या मोबाइलों की कीमत
1- आईफोन 11 प्रो 01 1,13000/-
2- सैमसेंग 24 3,24000/-
3- विवो 23 3,15000/-
4- एमआई 23 3,25000/-
5- ओप्पो 20 2,70000/-
6- रियलमी 05 70,000/-
7- रेडमी 03 43,000/-
8- मोटो 05 35,000/-
9- माईक्रोमैक्स 04 28,000/-
10- नोकिया 01 14,000/-
11- आँनर 02 26,000/-
12- इनफोक्स 02 18,000/-
13- लेनेवो 02 18,000/-
14- लावा 02 14,000/-
15- जिओनी 02 12,000/-
16- एचटीसी 01 8000/-
17- एफ-बुक 01 1100/-
18- यूरेका 01 6000/-
19- लाईफ 01 6000/-
कुल योग 123 16,46100/-

Ad
To Top