नैनीताल।
मेरा देश मेरा संदेश लेकर मेघालय तहसील प्रचारक गौरव तिवारी प्रयागराज 13 अक्टूबर से साइकिल यात्रा कर अपनी यात्रा प्रयागराज से प्रारंभ कर फतेहपुर, कानपुर, मेरठ, बागपत, रुद्रपुर, हल्द्वानी, तक पहुंचा रविवार की प्रातः नैनीताल पहुंचे और लोगों को अपनी संस्कृति और देश भावना के लिए जागरुक कर रहे है। उनके द्वारा नैनीताल मंदिर, सार्वजनिक, स्थानों पर गोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। गौरव तिवारी ने बताया में लोगों के बीच जाकर देश प्रेम और अपनी संस्कृति को लेकर जागो कर रहा हूं। अपनी यात्रा यहां से आगे के लिए प्रारंभ कर पिथौरागढ़ और आसपास शहर में जाकर लोगों को जागरूक करूंगा ।।




