बेस्ट एकेडमिशयन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित-डा. प्रवेन्द्र कुमार
पंतनगर।
पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिक महाविद्यालय के मृदा एवं जल संरक्षण अभियांत्रिकी विभाग के प्राध्यापक, डा. प्रवेन्द्र कुमार को मृदा एवं जल संरक्षण पर बेहतर कार्य करने के चलते उन्हें
गोवा में आयोजित द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय एकेडेमिक एवं रिसर्च एक्सीलेन्स अवार्ड 2020 में ‘बेस्ट एकेडमिसियन ऑफ द ईयर अवार्ड (पुरूष वर्ग) से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह ऑनलाइन आयोजित किया गया था, जिसमें विश्व के कई वैज्ञानिकों ने भाग लिए ।
डा. कुमार को इस अवार्ड के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति, डा. तेज प्रताप, अधिष्ठात्री प्रौद्योगिकी, डा. अलकनन्दा अशोक, विभागाध्यक्ष मृदा एवं जल संरक्षण अभियांत्रिकी विभाग, डा. अखिलेश कुमार एवं सभी संकाय सदस्यों ने उनको बधाई दी।




