चंपावत

मुख्य सचिव की वीसी, गांव की भी की जाए मैपिंग,

चम्पावत

तेजी से फैल रहे कोराना वायरस की रोकथाम के लिए सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सीमाओं में देश-विदेश से आ रहें लोगों की चैकिंग सावधानीपूर्वक एवं सतर्कता के साथ करें। यह निर्देश मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने वीसी के माध्यम से शुक्रवार सांय दिये। उन्होंने कोरोना से संक्रमित केसो को सावधानीपूर्वक डील करने के निर्देश दिये। उन्होंने होम क्वारंटाइन किये गये लोगों की नियमित जांच टीमों से कराने के निर्देश दिये तथा प्रतिदिन 02 बार रिपोर्ट लें की कितने लोगों से उनके द्वारा संपर्क किया गया। जिसके लिए सभी जिलाधिकारी अपने काबिल अधिकारियों को इस कार्य में लगाने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने विदेशों तथा अन्य राज्यों से आये सभी लोगों को चैक करने तथा उनकी संपर्क हिस्ट्री​ भली-भॉति चैक करने के निर्देश दिये और संदेह वाले केसों को प्राथमिकता के साथ करने को कहा। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित कर लें की कल से जो भी व्यक्ति जनपद में बाहर से आता है तो उसको सिरियसली लें। उन्होंने संस्थागत क्वारंटाईन हेतु स्कूलों का प्रयोग करने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों, एएसपी तथा एसपी को पूरी मशिनरी के साथ गावों की मैपिंग करने के निर्देश दिये और मैपिंग के अनुसार ही गावों में आये तथा आने वालों लोगों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने समाजिक दूरी बनाये जाने, मास्क अथवा कपड़े के उपयोग के लिए लोगों को विशेष रूप से जागरूक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र की आवश्यकता पड़ने पर उनका सहायोग लेने के निर्देश दिये तथा उनसे उक्त संबंध में सम्नवय बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को लॉकडाउन का सख्ताई के साथ लोगों को पालन कराने को कहा। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को सोशल मीडिया में प्राथमिकता के अनुसार भ्रामक, हिंसात्मक पोस्ट फैलाये जाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिसके लिए भ्रामक एवं हिंसात्मक पोस्टों को चार कैटगिरि में विभाजित किया है। सबसे पहलें कम भ्रामक पोस्टों पर एलआईयू से जांच कराने, फिर उससे अधिक भ्रामक पोस्टों पर संबंधित को थाने में बुलाकर कांउनसिलिंग करने, फिर उससे अधिक पर एफआईआर दर्ज करने तथा उससे अधिक पर सीधे अरेस्ट करने के निर्देश दिये।
वीसी में जिलाधिकारी सुरेन्द्र, नारायण पाण्डे, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।

Ad
To Top