हल्द्वानी
-सुशीला तिवारी चिकित्सालय में विगत कई माह से सर्जिकल उपकरण की खरीद के लिए होने वाले टेन्डर प्रक्रिया के बाधित होने से मरीजों को हो रही आर्थिक नुकसान की शिकायतों को मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने गम्भीरता से लिया है।
शिकायत प्राप्त होते ही उन्होने मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 सी.पी भैसोंड़ा को 15 दिनों के भीतर टेन्डर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये। ज्ञातव्य है कि विगत एक वर्ष से सर्जिकल उपकरण की खरीद नही हो पाने के कारण आयुष्मान तथा बी.पी.एल मरीजों को बाजार से मनमानी कीमतों मे इम्पलान्ट खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा हैै।