नैनीताल।
नैनी झील में मछली मार रहे युवकों को रोकना नगर पालिका के कर्मचारियों को महंगा पड़ गया, टोकने पर मछली मार रहे तीन लोग उग्र हो गए तथा उन्होंने पलटकर नगरपालिका के कर्मचारियों के ऊपर ईट से हमला कर दिया इस घटना की सूचना पालिका कर्मियों ने पुलिस को दी जहां पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि मल्लीताल कैपिटल सिनेमा के पास तीन युवक मछली मार रहे थे तभी वहां से नगरपालिका के दो कर्मचारी राहुल व हेम चन्द्र कैपिटल सिनेमा हाल के सामने से निकले जब पालिका कर्मचारियों ने उन्हें टोका तो तीनों युवक आग बबूला हो गया तथा हाथापाई पर उतारू होकर लड़ने लगे इस बीच एक युवक ने सामने पड़ी ईंट उठाकर पालिका कर्मचारी पर फेंक कर मारी जिससे वह बाल-बाल बच गया। जिसके बाद पालिका कर्मचारी ने इसकी शिकायत कोतवाली में कि जिस पर एसआई हरीश सिंह व चीता पुलिस के जवान ललित कांडपाल ने मौके में जाकर युवकों की खोज की लेकिन पुलिस को आता देख युवक भोटिया मार्केट की ओर भाग गए। जहां तीनो में से दो युवकों राहुल बिष्ट निवासी स्टाफ हाउस व अजहर निवासी चीना बाबा आउट हाउस को 81 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया।