उत्तराखण्ड

मिशन हौसला–:65 वर्ष के बुजुर्ग के टूटते हौसले को मुखानी पुलिस ने फिर हौसला बढ़ाया, पुलिस की मिसाल लोगों के लिए बन रही है नजीर ।।

मिशन हौसला के तहत 65 वर्ष बुजुर्ग को प्राण-रक्षक इंजेक्शन तत्काल उत्तराखण्ड पुलिस जनपद नैनीताल ने उपलब्ध कराये

हल्द्वानी

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा चलाया जा रहा मिशन हौसला अभी तक ना जाने कितने लोगों की जिंदगी को जीने का हौसला बढ़ा चुका है जब से यह मुहिम चली है तब से ऐसे उन टूटती हुई सांसो को सहारा मिला जहां पर अपनों ने हाथ खींच लिए यह सहारा आज भी लगातार जारी है वर्तमान समय में कोरोना महामारी सेे जनता को बचाव/राहत एवं गरीबों, असहाय लोगों को राशन तथा आवश्यक महत्वपूर्ण सामग्री तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु मिशन हौसले की बात कही जाए तो आज गुरुवार को को मुखानी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मुकेश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी शितला-खेत अल्मोड़ा नैनीताल को दो इंजेक्शन (phenargan&serenac) की अति आवश्यकता है, जो उनको कहीं से नहीं मिल पा रही थी। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष मुखानी के द्वारा तत्काल इंजेक्शनों की व्यवस्था करते हुये मुकेश सिंह के परिजनों के द्वारा बताये गये निवास स्थान पर उपलब्ध कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)आपदा प्रभावित क्षेत्र में एयरलिफ्ट हो रहा है जरूरतमंद लोगों को राशन।।

मिशन हौसला के तहत ’आज दिनांक 13-05-2021 को कालाढुंगी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 1- विजय सिंह बिष्ट पुत्र श्री फकीर सिंह निवासी छोटी हल्द्वानी कालाढूंगी नैनीताल द्वारा सूचना दी कि उनका आंक्सीजन लेवल डाउन चल रहा है जिन्हें 01 आंक्सीजन सिलेडर की अति आवश्यकता है उक्त सूचना पर कालाढुंगी पुलिस के द्वारा तत्काल आंक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था करते हुये श्री विजय सिंह के परिजनों को उनके घर जाकर आंक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) वृद्ध को जमीन को लेकर कानून गो लगवा रहा था चक्कर, अब डीएम ने दिए कानून गो पर कार्रवाई के निर्देश।।

2- अबुबाकर पुत्र मो०हनीफ निवासी वार्ड न0-6 बाजार रामनगर नैनीताल द्वारा कालाढुंगी पुलिस को सूचना दी गयी कि उनकी माता का आंक्सीजन लेवल काफी डाउन चल रहा है जिन्हें 01 आंक्सीजन सिलेडर की अति आवश्यकता है उक्त सूचना पर कालाढुंगी पुलिस द्वारा उपरोक्त व्यक्ति के लिये भी एक आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया। स्थानीय जनता द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की सराहना व मिशन हौसला मुहिम की भूरी-भूरी प्रशंसा’की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार आपदा प्रभावितों के साथ, राहत एवं बचाव कार्यों में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर- मुख्यमंत्री

Ad
To Top