जीआरपी पुलिस भी मदद के लिए आई आगे
पुलिस की ओर से चलाए जा रहे मिशन हौसला की मुहिम लाई रंग मरीज को मिला नया जीवनदान
लक्सर हरिद्वार
लक्सर रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र के द्वारा किए गए अथक प्रयास से मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया। जानकारी करने पर पता चला कि बीते रोज लक्सर के मोहल्ला सीमली निवासी दीपक कुमार जो कि रेलवे स्टेशन पर वेंडर है। दीपक की बहन मुनेश देवी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी। मुनेश देवी को आक्सीजन की कमी होने के कारण आक्सीजन दिए जाने की आवश्यकता थी। चिकित्सक द्वारा आक्सीजन सिलिंडर की आवश्यकता बताने पर दीपक को काफी प्रयास करने के बाद भी कहीं से आक्सीजन सिलिंडर नहीं मिल सका था। काफी जद्दोजहद करने के बाद दीपक ने जीआरपी थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र से आक्सीजन सिलिंडर दिलाने का अनुरोध किया।थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की ओर से मिशन हौंसला के तहत सभी पुलिसकर्मियों को संकट की स्थिति में लोगों की हरसंभव मदद कराने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत मानवता दिखाते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष ने तत्काल दीपक कुमार के लिए एक आक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था कराई। आक्सीजन सिलिंडर मंगवाकर दीपक कुमार को सौंपा गया। संकट के समय में मदद के लिए दीपक व उसके परिजनों के अलावा लक्सर नगर की अवाम ने जीआरपी लक्सर थाना पुलिस का आभार जताया है।