नई टिहरी:
टिहरी पुलिस ने देश के चारों ओर तबाही मचाने वाले इस वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए चंबा और हिंडोलाखाल में मिशन हौसला शुरू किया है पुलिस के इस मिशन को लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं तथा उनका मनोबल बढ़ाने के लिए भी आगे आ रहे हैं।

बीते रोज, चंबा पुलिस की टीम ने मंजुद गांव में एक मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया, जबकि हिंडोलाखाल पुलिस ने दो असहाय महिलाओं को राशन सामग्री वितरित करने में मदद की। लोगों ने स्वयं सेवा से पहले इस सेवा की सराहना की है,
मिशन हौसला के तहत पुलिस जरूरतमंदों को राशन, दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि मुहैया कराकर मदद मुहैया कराएगी।
मंजुद ग्राम प्रधान कुसुम नेगी के ससुर का ऑक्सीजन स्तर बुधवार को काफी गिर गया। जिस पर उन्होंने हेलो टिहरी को फोन किया जिसके बाद पंकज देवरानी, एसओ चंबा पुलिस ने अपनी टीम के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गांव के लिए रवाना किया। प्रधान ने एसएसपी और एसओ का आभार व्यक्त किया है। थाना हिंडोलाखाल में एसओ ने कहा कि चंद्रबदनी पाटी के बागी गांव की मंगला देवी और नोसा गांव की गायत्री देवी को बुधवार को राशन सामग्री, मास्क और सैनिटाइजर दिया गया पुलिस का मानना है कि इस तरह की मुहिम से लोगों का मनोबल बढ़ेगा तथा लोग आगे बढ़कर अन्य लोगों की भी मदद करेंगे तथा हौसला बढ़ाने में यह मिशन कारगर साबित होता जा रहा है मिशन हौसला टीम ने स्थानीय लोगों का भी आवाहन किया कि वह जरूरतमंद लोगों की मदद कर इस विषम परिस्थितियों में इस महामारी से निपटने में अपना योगदान दें।




