लालकुआं
सदूर क्षेत्र से आई कोरोना जैसी संक्रमण विपदा के कारण जूझ रहे लोगों के लिए तराई पूर्वी वन प्रभाग की ड़ौली रेंज ने भी राहगीरों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाएं है अनजाने राहगीर जो भूख से बेहाल है उन भूखे राहगीरों के लिए लंगर के माध्यम से भोजन परोस कर भूखे पेट को तृप्त कर रहे हैं।
पिछले कई दिनों से हल्द्वानी बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ड़ौली रेंज के शांतिपुरी बेरियर में covid 19 के चलते पैदल यात्रा कर अपने घरों को जा रहे भूखे राहगीरों, ग़रीबों एवं असहाय लोगों को वन कर्मियों द्वारा covid 19 से बचाव हेतु सोशल डिस्टन्सिंग एवं अन्य सुरक्षा मानकों का पूर्ण ख़याल रखते हुए लंच पैकेट , पानी की बोतल इत्यादि का वितरण किया जा रहा है। इस मौक़े पर वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि राजि वन कर्मियों द्वारा स्वयं covid 19 से बचाव हेतु प्राप्त समस्त दिशानिर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे बेरियर से गुज़र रहे राहगीरों को भी covid 19 से बचाव हेतु सोशल डिस्टन्स एवं साफ़ – सफ़ायी की जानकारी दे कर उन्हें भोजन भी परोसा जा रहा है तथा कोरोना से जंग जीतने हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस मौक़े पर डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, मेनेजर राणा ,वन दरोग़ा , नित्यानंद भट्ट , बीट अधिकारी मनोहर जोशी, किसन राम, राजेंद्र लटवालआदि वन कर्मी उपस्थित थे।