उत्तराखण्ड

मास्क वितरण–:शक्ति फार्म क्षेत्र में बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने किया मास्क वितरण ।

शक्ति फार्म क्षेत्र में बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने किया मास्क वितरण ।

सितारगंज
लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र मेलोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता करोना वैरीयस के रूप में जरूरतमंद और गरीब जनता की सहायता कर रहे हैं उसी को आगे बढ़ाते हुए बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने शक्ति फार्म रुद्रपुर दिनेशपुर लालकुआं और भूरिया कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों में 1500 से 2000 परिवार तक राशन पहुंचाने का कार्य किया, कई जरूरतमंद परिवारों का इलाज कराया मंच 18000 से 20,000 मास्को का वितरण अब तक कर चुकी है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(अल्मोड़ा) गोवा नाइट क्लब आग हादसा. जारी हुए हेल्प लाइन नंबर ।।


बंगाली एकता मंच के अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास के नेतृत्व में बगाली एकता के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं साथ ही यह भी बता रहे हैं कि घर में खांसी जुकाम बुखार जैसी अगर कोई समस्या होती है तो ना डरे तथा फौरन नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में जाकर अपनी जांच कराएं।
बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता अक्षय विश्वास ने यह बताया कि आपके आसपास रह रहे कोरोना से पीड़ित लोगों से भेदभाव ना करें क्योंकि ऐसे जानलेवा बीमारी से लड़कर वहां आए हैं और अगर हमें उनका तिरस्कार करेंगे तो उनका मानसिक तनाव बढ़ जाएगा इसीलिए उनका सहयोग करें।।
इस दौरान गुरुग्राम प्रधान – विधान दास, बंगाली एकता मंच मीडिया प्रभारी आशीष मलिक, विकास राय, जसोदा बर्मन, अक्षय विश्वास अमित विश्वास ,अभिषेक हालदार सूरज मिस्त्री विक्की राय सुब्रत तरफदार , जतिन मल्लिक, दिवाकर कृतुनिया विक्रांत तिवारी भावना कनौजिया के अलावा
बंगाली एकता मंच के महिला कार्यकर्ता छात्रा नेत्री प्रियंका सरकार जसोदा बर्मन नेहा विश्वास अनीता मंडल गायत्री विश्वास आदि उपस्थित थे।।

Ad Ad
To Top