टनकपुर
कलश यात्रा एवं अनुष्ठान के बीच आज उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ठुलीगाड़ में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया तथा पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली के लिए जगत जननी से कांमना की । इस दौरान उन्होंने कहा कि जगत जननी के दरबार में सच्चे मन से जो भी मन्नत मांगता है माता रानी उनकी हर मनोकांमना पूरा करती हैं। उन्होंने कहा कि वे 22 साल पहले माता के दर्शन को आए थे, तब से आज उन्हें माता के चरणों में आने का अवसर मिला है।
इस दौरान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने भी प्रशासन द्वारा की गईं व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले किसी भी दर्शनार्थी को किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी नहीं होगी। कार्यक्रम मे प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडेय भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चैधरी, जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय, एसपी लोकेश्वर सिंह, एडीएम टीएस मर्तोलिया, सीओ विपिन चन्द्र पंत, सीएमओ आरपी खंडूरी, एसडीएम दयानंद सरस्वती, मेला अधिकारी राजेश कुमार, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, आरटीओ रश्मि भट्ट, आदि मौजूद थे।