देश

महिला शक्ति-अपने अपने तरीके से कोरोना वायरस को रोक रही है महिलाएं

भारत की नारी शक्ति को मेरा सलाम
काशीपुर (सोनू) 

काशीपुर। हमारे देश मे जबसे कोरोना महामारी आयी है तब से देश के सभी डॉक्टर, पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मियों ने सभी भारतवासियों को कोरोना जैसी भयानक महामारी से सुरक्षित रखने तथा बचाने के लिए दिन रात एक कर दिया है। डॉक्टर, पुलिसकर्मियों और स्वछकारों के बाद सबसे ज्यादा घर के बड़े बुजुर्गों, पति, बच्चों व घर के अन्य सदस्यों का ध्यान व घर की जिम्मेदारी सम्भालते हुए कोरोना महामारी की इस लड़ाई में अहम भूमिका निभाते हुए सबको सुरक्षित रखने के लिए कोरोना वारियर्स के साथ साथ जिसने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है वह है हमारे घर मे रहने वाली गृहिणी। घर में रहकर गृहिणी ने अपने अनेक रूपों मे मुख्यतः माँ, बहन, पत्नी तथा  बेटी के रूप में घर मे रहते हुए देश की सेवा की।  जिनका कोरोना को हराने में बहुत बड़ा योगदान रहा ,

गृहणी ने अपनी इच्छा शक्ति से अतुलनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। खुद भी घर पर रही और अपने पूरे परिवार पर लगाम लगाकर रखी कि कोई बेवज़ह बाहर न निकल पाये, साथ ही पूरे परिवार को खाना खिलाया, कपड़े धोना, बच्चों को संभालना, उनकी पढाई पर पूरा ध्यान देना, घर की साफ सफाई, ओर पुरुषों को मास्क लगाने और बार बार हाथ धोने के लिए प्रेरित करना इस सबमें गृहणियों ने जो भूमिका निभाई उसके भारत की गृहणीयों को सलाम करता हूं।  प्रत्येक घर की गृहणी के बिना हमारा ये जंग जीतना असम्भव है। ग्रहणी के सम्मान में जितना भी कहा जाए वह कम ही है। बड़े बुजुर्गों, पति बच्चों की घर पर रहते हुए सेवा करके घर के सदस्यों को घर के बाहर न निकलने का संदेश देते हुए पूरे भारत को सन्देश दिया है। कोरोना को हराने में उनका अहम योगदान है। नारी शक्ति देवी का रूप है।

Ad
To Top