उधमसिंह नगर

महत्वपूर्ण सूचना–: बिंदुखत्ता एवं जवाहर नगर के रेल फाटक रहेंगे इस दिन बंद, खबर पढ़कर निकले अपने कार्य को


बरेली 10 सितम्बर, 2020: इज्जतनगर मंडल के किच्छा-लालकुआं स्टेशनों के मध्य किमी सं. 57/8-9 पर स्थित समपार संख्या 47/सी (जवाहर नगर गाँव, नैनीताल रोड) एवं किमी सं. 60/7-8 पर स्थित समपार संख्या 48/सी (बिंदुखत्ता, नैनीताल रोड) को सावधिक ओवर हालिंग एवं रेल पथ मरम्मत हेतु 11 सितम्बर, 2020 को प्रातः 08.00 बजे से सायं 05.00 तक सड़क यातायात हेतु बन्द रहेगा।

उक्त समपार संख्या 47 का वैकल्पिक मार्ग शांतिपुर गाँव, नैनीताल रोड पर स्थित समपार संख्या 46 से होगा। उक्त समपार संख्या 48 का वैकल्पिक मार्ग हल्के वाहनों के लिए सेंचुरी पेपर मिल फाटक, नैनीताल रोड पर स्थित समपार संख्या 49 से होगा जबकि भारी वाहनों के लिए लालकुआं यार्ड में स्थित समपार संख्या 50 से होगा। सड़क उपयोगकत्र्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।

Ad Ad
To Top