26 सितम्बर (शनिवार) को मासिक ई-लोक अदालत का आयोजन होगा। जानकारी देते हुए सिविल जज (सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल इमरान मौ. खान ने बताया कि जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 26 सितम्बर को जिला मुख्यालय नैनीताल, वाह्य न्यायालय रामनगर एंव हल्द्वानी में मासिक ई-लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा 83 पुलिस एक्ट, एम.वी.एक्ट(ट्रैफिक चलान), 60 आबकारी अधिनियम, सार्वजनिक द्यूत अधिनियम, धरा -188, 269,270 भा0द0सं0, आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005, पैट्टी आफेन्सेज एंव अतिंम रिर्पोट आदि वाद मासिक ई-लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किये जायेगे।सचिव जिला विधिक प्राधिकरण ने बताया कि ई-लोक अदाल का आयोजन विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया जायेगा। वादकारी स्ंवय या आपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने वाद को ई-लोक अदाल में नियत कराने हेतु संबंधित न्यायालय के ड्राप बाक्स में प्रार्थना पत्र डाल सकते है। तथा वादकारी उक्त लोक अदालत की तिथि को स्वंय या अपने अधिवक्ता के माध्यम से लोक अदालत में विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम (Jitsi Meet app or Whats app) से उपस्थित हो सकते है।